सोमेश्वर महोत्सव 2024 का रंगारंग आगाज, तीन दिन तक रहेगी कार्यक्रमों की धूम
सोमेश्वर : पहाड़ी स्वैग सांस्कृतिक कला मंच की ओर से उत्तराखंड स्टेडियम में तीन दिवसीय सोमेश्वर महोत्सव 2024 का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ।
यहां देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, राजेन्द्र कैड़ा, नैननाथ रावल ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तीन दिन तक चलने वाले सोमेश्वर महोत्सव में क्षेत्र तथा बाहर से पहुंचने वाले लोक गायक और कलाकार उत्तराखंडी लोक संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियां देंगे।
प्रथम दिन लोक गायिका माया उपाध्याय ने कुमाउनी लोक गीतों से कार्यक्रम की शुरुआत की। आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर के बच्चो ने सरस्वती वंदना सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
आज महादेव की नगरी सोमेश्वर में पहाड़ी स्वैग कला सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सोमेश्वर महोत्सव-2024 का विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
राजेन्द्र कैड़ा ने बताया कि पहाड़ की पहचान उसकी ऐतिहासिकता, सांस्कृतिकता की यह महोत्सव पहचान बनेगा ।
इस महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद उठाने की अपील की और सोमेश्वर महोत्सव आयोजन कराने के लिए समिति की सराहना की।
इस मौके पर संरक्षक विजय भंडारी, अध्यक्ष नीमा
भंडारी, उपाध्यक्ष गोपाल गोसाई, राजेंद्र कैड़ा, जिला पंचायत सदस्य सकनियाकोट महेश नयाल, शंकर मेहरा, ललित दोसाद , भास्कर जोशी , अनिल राणा, कमल कैड़ा , गणेश महरा, गोपाल राना, कैलाश बोरा, कृष्णा भंडारी, देवेन्द्र नयाल आदि मौजूद थे।