अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

कैमरा ट्रैप से महिलाओं की निजता हनन पर आयोग ने बैठाई जांच

06:12 PM Dec 04, 2024 IST | editor1
Advertisement

कॉर्बेट पार्क में कैमरा ट्रैप से महिलाओं की निजता के हनन मामले का उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लिया है। उन्होंने पीसीसीएफ को पत्र भेजकर जांच के निर्देश दिए हैं कि कैमरा ट्रैप से फोटो कैसे वायरल हुई।

Advertisement

Advertisement

हाल में मीडिया के माध्यम से एक शोध सामने आया था। जिसमें शोधकर्ता ने दावा करते हुए कहा कि कॉर्बेट टाईगर रिजर्व पार्क में बाघों की सुरक्षा हेतु लगाए गए कैमरा ट्रैप और सीसीटीवी से आसपास की महिलाओं की निजता का हनन हो रहा है। स्थानीय लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

Advertisement

Advertisement

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के इस शोधकर्ता ने ये भी दावा किया है कि एक महिला का जंगल में शौच का फोटो कैमरा ट्रैप में कैद हुआ और बाद में वायरल हो गया। इसे आयोग ने गंभीर माना और इसके वायरल होने की जांच के निर्देश दिए। आयेाग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कार्बेट पार्क के निदेशक डॉ साकेत बडोला से फोन पर वार्ता करते हुए कहा है कि वन क्षेत्र के निकट रहने वाली स्थानीय महिलाओं की निजता का हनन व उनके अधिकारों की रक्षा अत्यंत गम्भीर विषय है। क्योंकी वन क्षेत्रों के निकट स्थानीय लोग रहते हैं जिनका जीवन उसी जंगल के नजदीक लघु व्यवसायों से चलता है ऐसे में रिपोर्ट में दावा करने वाली पीड़ित महिला आपत्तिजनक फोटो या विडियो सोशियल मीडिया पर प्रसारित करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए है।

Advertisement
Advertisement
Next Article