दीपावली पर्व पर छुट्टी को लेकर कंफ्यूजन खत्म हो गया है। पहले जारी आदेश में उत्तराखण्ड में दीपावली का अवकाश 31 अक्टूबर घोषित किया गया था जिसकोा बीते कल यानि 29 अक्टूबर को संशोधित कर 1 नवंबर को कर दिया गया था। अब आज यानि 30 अक्टूबर को 1 नवंबर के साथ ही 31 अक्टूबर को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसके आदेश भी जारी हो गए है।राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार 31 अक्टूबर और 1 नवम्बर 2024 को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस आदेश के अनुसार, बैंकों और कोषागारों में भी ये आदेश लागू होगा। सरकार ने यह फैसला राज्य के सभी नागरिकों को दीवाली का पर्व खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से लिया है।उत्तराखंड सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव, दीपेंद्र कुमार चौधरी द्वारा जारी किए आदेश में कहा गया है कि 31 अक्टूबर और 1 नवम्बर को घोषित सार्वजनिक अवकाश के तहत राज्य के सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के तहत बैंकों और कोषागारों में भी अवकाश रहेगा।