अल्मोड़ा में निकाय चुनावों के लिए रायशुमारी को पहुंचे प्रभारी धामी, बोले जिसे भी टिकट मिले उसके लिए एकजुटता से काम करना होगा
अल्मोड़ा: निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस की एक बैठक स्थानीय शिखर होटल के सभागार में हुई।
बैठक में मुख्य रूप से निकाय चुनाव के जिला अल्मोड़ा प्रभारी व धारचूला के विधायक हरीश धामी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज,अल्मोड़ा बारामंडल विधायक मनोज तिवारी, निर्वतमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे, पूर्व अध्यक्ष अल्मोड़ा अर्बन कॉपरेटिव बैंक आनन्द बगडवाल , पूर्व स्वतंत्रता सेनानी आश्रित तारा चन्द्र साह उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज एवं संचालन नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी ने किया ।
इस अवसर पर उपस्थित निकाय चुनाव अल्मोड़ा जिला प्रभारी धारचूला विधानसभा विधायक माननीय हरीश धामी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव सम्मुख है , पार्टी जिसको भी नगर निगम, नगरपालिका, और नगर पंचायत में प्रत्याशी घोषित करेगी हम सबको पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए एकजुट होकर काम करना पड़ेगा।
जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी रायशुमारी के बाद ही मेयर, अध्यक्ष व पार्षद पदों में जीताऊ प्रत्याशी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाएगी और कांग्रेस संगठन पार्टी प्रत्याशियों को जिताने का काम करेगी, साथ ही उन्होंने प्रभारी को भरोसा दिलाया कि अल्मोड़ा जिले से मेयर, अध्यक्ष व पार्षद के पदों में कांग्रेस प्रत्याशी जीतकर आयेंगे।
अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि निकाय चुनाव कांग्रेस के पक्ष में है आज प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश की जनता त्रस्त है नौजवान रोजगार को लेकर परेशान हैं महिलाएं असुरक्षित है यहां की जनता निकाय चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताकर भाजपा सरकार को जवाब देगी।
इस अवसर पर दीप डांगी प्रदेश सचिव महेश चन्द्र, शरद साह, अशोक पाण्डे, चन्द्र प्रकाश जोशी, पूरन रौतेला जगदीश तिवारी, दीपा साह,राधा टम्टा, शांति कनवाल, जया जोशी, रमेश जोशी, मोहन जोशी, हेमंत साह, गोविन्द मेहरा, निर्मल रावत, जगदीश तिवारी, हरीश भट्ट,निर्मला कांडपाल, ज्योति जोशी, अमन अंसारी, भगवती रेखाड़ी, भगवती मटियानी, कार्तिक साह, मयंक विष्ट, संदीप विष्ट आदि उपस्थित थे।
इन लोगों ने की दावेदारी
प्रभारी धामी की मौजूदगी में अल्मोड़ा नगर निगम से प्रकाश चंद्र जोशी निवर्तमान अध्यक्ष, शोभा जोशी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री केवल सती,जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, जिला महामंत्री त्रिलोचल जोशी, मनोज कुमार जोशी, राधा बिष्ट जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी, प्रदेश सचिव लता तिवारी, जिला महामंत्री गीता मेहरा, लीला जोशी, रजनी टम्टा, सचिन आर्या निवर्तमान सभासद, राजेन्द्र तिवारी निवर्तमान सभासद, सहित 13 ने दावेदारी की।
जबकि द्वाराहाट नगर पंचायत से विपिन मठपाल, विनोद जोशी, चौखुटिया नगर पंचायत से पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीना कांडपाल, भिकियासैंण नगर पंचायत से नंदन रावत ने अपनी दावेदारी पेश की।