संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज विपक्ष ने एक अनोखे तरीके का विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसदों ने भाजपा नेताओं को गुलाब दिया और तिरंगा देकर अपनी बात रखने की कोशिश की। इस कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संसद के बाहर गुलाब और तिरंगा भेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।राहुल गांधी ने कहा, "हम यह संदेश देना चाहते हैं कि देश सबसे ऊपर है। हम अपने बीजेपी मित्रों को गुलाब और तिरंगा देकर यह बात समझाना चाहते हैं।"वहीं, कांग्रेस सांसद माणिकम टैगोर ने कहा, "हम बीजेपी सांसदों को गुलाब और तिरंगा देकर बताना चाहते हैं कि राष्ट्रीय हित सबसे महत्वपूर्ण है।"क्यों प्रोटेस्ट कर रही है कांग्रेस?बताया जा रहा है कि पिछले महीने अमेरिकी अधिकारियों ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है और आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि रिश्वत के जरिए अडानी ने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के अनुबंध अपने पक्ष में करवाए, जिनसे उन्हें 2 बिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ।कांग्रेस इसी घोटाले को लेकर लगातार बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमला कर रही है और जांच की मांग कर रही है।बीते मंगलवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन ने राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए कहा था। विपक्ष धनखड पर पक्षपात का आरोप लगाया था। राज्यसभा में अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई और उपराष्ट्रपति को हटाने के नोटिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच की नोक झोंक भी हुई जिसके चलते सदन के कार्यवाही स्थगित भी हो गई थी।वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस और सोनिया गांधी का अरबपति जॉर्ज सोरोस से संबंध है, जिन्होंने कश्मीर को भारत से अलग करने की वकालत की थी। संसद के इस सत्र में अदानी घोटाले के मुद्दे पर दोनों सदनों में लगातार हंगामा हो रहा है, जिससे संसद की कार्यवाही प्रभावित हो रही है।संसद परिसर में आज नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi जी … pic.twitter.com/FhbW7xskL7— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) December 11, 2024