अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

उत्तराखंड में निगम कर्मियों को मिलेगा बोनस और महंगाई भत्ता भी, सरकार ने जारी किए आदेश

05:29 PM Dec 06, 2024 IST | editor1
Advertisement

उत्तराखंड सरकार ने निगम कर्मचारियों की मांग को अब पूरा कर दिया है और इस क्रम में सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे सार्वजनिक उपक्रम व निगम कर्मियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी कर दिया है। कर्मियों को 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement

एक आदेश में सरकार ने सार्वजनिक निकाय व उपक्रमों में तैनात कार्मिकों को 2023-24 का बोनस भी देने का ऐलान किया है। इससे निगमो व सार्वजनिक उपक्रमों के लगभग 40000 कर्मचारी को लाभ मिलेगा प्रदेश के सार्वजनिक उद्योगों व निगमन से जुड़े कर्मचारी राज्य कर्मचारी की भांति ही बढा हुआ महंगाई भत्ता और बोनस की मांग कर रहे थे। इस संबंध में कर्मचारी संगठनों की सरकार के साथ एक बातचीत भी हुई थी।

Advertisement

Advertisement

इस कड़ी में सचिव औद्योगिक विकास विनय शंकर पांडे की ओर से एक आदेश भी जारी किया गया था जिसमें उन्होंने सातवें वेतनमान प्राप्त करने राज्य कर्मचारियों के लिए 29 अक्टूबर को महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश भी दिया था। सार्वजनिक उपक्रम व निगमों में सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कार्मिकों को भी अब बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

सभी निगम, उपक्रम व स्वायत्तशासी संस्था अपनी वित्तीय स्थिति का आकलन करते हुए प्रकरण को बोर्ड बैठक से अनुमोदित कराकर महंगाई भत्ता देने की कार्यवाही करेंगे। एक अन्य आदेश में सचिव औद्योगिक विकास ने सार्वजनिक, उपक्रम व निकायों में कार्यरत कार्मिकों को तदर्थ बोनस जारी करने का आदेश दिए हैं।

इसमें यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि जिन उपक्रमों निकाय व निगमो में अक्टूबर 2024 को वर्ष 2023 -24 के लिए बोनस जारी करने का आदेश नहीं हुआ था वहां भी अब बोनस दिया जाएगा। ऐसे निकाय उपक्रम व स्वायत्तशासी संस्था अपनी वित्तीय स्थिति का आकलन करते हुए इसे स्वीकृत करने की कार्यवाही करेंगे।

राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश राणाकोटी और महामंत्री नंदलाल जोशी ने इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सरकार का आभार प्रकट किया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article