अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

साहस : अपने भाई को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गया बड़ा भाई, साहस को हर कोई कर रहा सलाम

05:02 PM Sep 06, 2024 IST | editor1
Advertisement

अपने 9 साल के भाई को बचाने के लिए बड़ा भाई गुलदार से भिड़ गया। गुरुवार की शाम शाम रामनगर के ग्राम चोरपानी के पास स्थित सती कॉलोनी के समीप बगीचे के किनारे रहने वाले 9 वर्षीय एक किशोर पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया।

Advertisement

Advertisement

वहीं घर में मौजूद किशोर के 12 वर्षीय बड़े भाई ने हिम्मत दिखाई और गुलदार के सिर पर डंडे से कई वार कर उसे भागने पर मजबूर कर दिया। जिससे उसके छोटे भाई की जान बच है। किशोर के इस साहस की हर कोई तारीफ कर रहा है।

Advertisement

Advertisement

गुलदार के हमले में घायल 9 वर्षीय जयवीर का परिवार चोरपानी घर के पास किसी कार्य से गया था और घर में जयवीर व उसका बड़ा भाई 12 वर्षीय देव कुमार थे। देव ने बताया कि जब उसका छोटा भाई घर के बाहर की लाइट जलाने अपनी झोपड़ी पर पहुंचा तो झोपड़ी के बाहर खाट के नीचे बंधे उनके पालतू कुत्ते पर गुलदार ने हमला किया।

कुत्ते की आवाज सुनकर जयवीर जैसे ही गुलदार के चुंगल से अपने कुत्ते को बचाने के लिए उसे खोलने का प्रयास किया, तभी गुलदार ने जयवीर पर हमला कर दिया। जयवीर ने जैसे ही शोर मचाया तो घर में मौजूद उसका 12 वर्षीय भाई देव कुमार बाहर आया और उसने देखा कि उसके भाई की टांग को गुलदार ने अपने मुंह में दबा दिया है।


तभी उसने साहस दिखाते हुए घर के अंदर से डंडा लाकर गुलदार के सिर पर मार दिया कई बार मरने के बाद गुलदार उसके भाई को छोड़कर बगीचे की ओर भाग गया गुलदार के हमले में जयवीर गंभीर घायल हुआ है, जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल किशोर को छुट्टी दे दी। वहीं घटना के बाद गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। । लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। देव द्वारा गुलदार के साथ किए गए संघर्ष के बाद अपने भाई की जान बचाने की भी जमकर प्रशंसा हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article