हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
बांग्लादेश में हिंदुओं पर मंडराया खतरा  मंदिरों को पहुंचाया नुकसान  हेल्पलाइन नंबर जारी

बांग्लादेश में हिंदुओं पर मंडराया खतरा, मंदिरों को पहुंचाया नुकसान, हेल्पलाइन नंबर जारी

11:55 AM Aug 06, 2024 IST | उत्तरा न्यूज डेस्क
Advertisement

बांग्लादेश में प्रदर्शन के बीच अब देश के अल्पसंख्यकों में भी डर बैठ गया है। कई हिंदू मंदिरों में नुकसान की घटनाएं भी सामने आई हैं जिसके चलते समुदाय चिंता में है। इस बीच बांग्लादेश की सेना ने हिंदू अल्पसंख्यकों, मंदिरों और अन्य अल्पसंख्यकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए है। अल्पसंख्यकों को निर्देश दिए है कि देशभर में वे अगर किसी भी हमले या किसी प्रकार के खतरे में हैं तो इन नंबरों पर संपर्क करे।

Advertisement

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को उपद्रवी भीड़ ने भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में तोड़फोड़ की है। इसके साथ ही देशभर में चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया है। प्रत्यक्षदर्शियों और समुदाय के नेताओं ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हालात बहुत खराब है। उपद्रवियों की भीड़ ने प्रधानमंत्री आवास को भी लूट लिया है।

Advertisement
Advertisement

सेना ने जारी किया हेल्पलाइनदिनाजपुरलेफ्टिनेंट कर्नल रौशनुल इस्लाम01769682454मेमेन्सिंघकैप्टन फैसल01769208174सिराजगंजकैप्टन शुदिप्तो01769510524रामपुरासीओ- लेफ्टिनेंट कर्नल रहगीर अल शाहिद,01769053150रंगपुरकैप्टन अशरफ01615332446रंगपुरकैप्टन मारिज01745207469किशोरगंज (भैरब)01769202354कैप्टन रेहानसहायक: 01769202366जेस्सोरकैप्टन सब्बीर01886-910514राजबरीकैप्टन एनाम01795-615950ढाका (जत्राबारी)कैप्टन हेमल01766162077उत्तरा, हवाई अड्डा, डायबारीसीओ: 01769024280सहायक: 01769024284कैप्टन सज़ाद (परवेज़):01769510457कॉक्स बाज़ारकैप्टन मुजतहिद01769119988

Advertisement

ठाकुरगाँवलेफ्टिनेंट फैज़ -01769510866कैप्टन मोहताशिम -01769009855मीरपुर क्षेत्रकैप्टन महमूद: 0183358573601769024256सहायक: 01769024254ढाका के लिए1. कैप्टन सैकत: 017 6951 0515 (मोहम्मदपुर)2. कैप्टन रिदनान सालेह: +880 16 4196 8237 (मोहम्मदपुर)3. कैप्टन आशिक: +880 17 3899 8458 (सेगुनबागीचा)4. कैप्टन अबरार: +880 17 4156 9832 (उत्तरा)5. कैप्टन अतहर इश्तियाक: +880 17 6951 1144 (मीरपुर)6. कैप्टन ज़राफ: 01708375371 (स्टेडियम, पोल्टन)7. कैप्टन नसीफ: +880 17 6951 0803 (बारीधरा)8. लेफ्टिनेंट इमरुल 81: +880 17 0526 0019 (अग्रगांव)9. एडजस्ट 21 इंजीनियरिंग बीएन: 01769013094 (गुलशन/बनानी)10. कैप्टन शिहाब: 017 6604 7323 (मोतीझील, बांग्लादेश बैंक KPI)

Advertisement

Advertisement
×