उत्तर प्रदेश में रेप और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। यूपी की योगी सरकार इन अपराधों को रोकने में नाकाम से दिखाई दे रही है। कानपुर से भी एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है बताया जा रहा है या हाईवे पर एक युवती की सिरकटी हुई लाश मिली है।आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ होगा और फिर हत्या कर दी गई होगी।कानपुर में आज एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह शव कानपुर-दिल्ली हाईवे पर गुजैनी थाना क्षेत्र के तहत मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले के अब जांच शुरू हो गई है।आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि लग रहा है की युक्ति के साथ रेप या गैंग रेप हुआ होगा। इसके बाद इसकी हत्या कर दी गई होगी। शव की पहचान छुपाने के लिए इसका सिर काट दिया गया है।पुलिस ने घटनास्थल से कई हड्डियां और टूटे दांत भी बरामद किए। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया है और क्राइम ब्रांच तथा सर्विलांस टीम को जांच में लगाया गया है।