हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
उत्तराखंड में देहरादून बना अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट  अब इन पांच देशों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट

उत्तराखंड में देहरादून बना अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अब इन पांच देशों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट

11:21 AM Jul 30, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

हवाई जहाज का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि देहरादून भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया और यहां से पांच देशों के लिए यात्राएं शुरू कर दी गई हैं। राज्य सरकार देहरादून से पांच देशों के लिए नए उड़ानों की शुरुआत की योजना बना रही है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने एयरलाइंस से उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम के लिए आवेदन भी मांगे हैं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने गुरुवार को एक विज्ञापन जारी किया है जिसमें उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत सात घरेलू और पांच अंतर्राष्ट्रीय रूट्स पर सेवाओं की शुरुआत की जानकारी दी गई है। घरेलू उड़ने देहरादून और पंतनगर एयरपोर्ट से शुरू हो गई है जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ाने केवल देहरादून एयरपोर्ट से ही संचालित की जाएगी।

Advertisement

Advertisement

UCADA के एसीईओ दयानंद सरस्वती ने बताया कि एयरलाइंस को आवेदन देने की अंतिम तिथि तीन अगस्त निर्धारित की गई है। इसके बाद 5 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एयरलाइंस के साथ इस बारे में चर्चा भी की जाएगी।

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड सरकार एयरलाइंस को इन उड़ानों के लिए वाइबिलिटी गैप फंडिंग के तहत लागत और राजस्व के बीच अंतर या बिक्री न होने वाली टिकटों पर हुए नुकसान की भरपाई करेगी। सरकार पहले भी देहरादून से जॉली ग्रांट से नेपाल के काठमांडू तक अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर चुका है और अब यह सेवा सितंबर में लगातार शुरू होने की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिस भी स्थापित किया जाएगा।

सात डोमेस्टिक और पांच इंटरनेशनल रूट निम्न हैं

  1. देहरादून से दुबई, सिंगापुर, कोलंबो, बैंकॉक, क्वालालम्पुर
  2. देहरादून से भोपाल, चेन्नई, पटना
  3. पंतनगर से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलूरू
Advertisement