देहरादून की सुशीला ने किचन गार्डन में उगा दिया 11 फीट लंबा भिंडी का पौधा,लोगों में आकर्षण
देहरादून: देहरादून के नवादा हाइट्स, बद्रीपुर में रहने वाली सुशीला रमोला के घर में उगाए गए 11 फीट लंबे भिंडी के पौधे ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। सुशीला रमोला उत्तरकाशी जिला सहकारी बैंक से डीजीएम पद से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं, वह बागवानी का विशेष शौक रखती हैं।
अपने छोटे से किचन गार्डन में वे तोरी, भिंडी, टमाटर, मिर्च, अदरक, हल्दी, धनिया, अमरूद, केला, गोभी, बैंगन जैसी कई सब्जियां और फल उगाती हैं। उनके बगीचे में उगा यह 11 फीट लंबा भिंडी का पौधा लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है। इस पेड़ की मोटाई लगभग 12 सेमी बताई जा रही है। सुशीला का कहना है कि उन्हें बागवानी के शौक से न सिर्फ जैविक ताजी सब्जियां मिलती हैं, बल्कि आस-पड़ोस के लोग भी इसका लाभ उठाते हैं। उनके इस अनोखे पौधे ने देहरादून में खेती और बागवानी के प्रति लोगों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है।
सुशीला रमोला का यह किचन गार्डन एक मिसाल है कि कैसे अपने घर के आस-पास भी लोग जैविक सब्जियां उगाकर न सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं, बल्कि इस स्वस्थ पहल से दूसरों को भी प्रेरित कर सकते हैं।