छात्र संघ चुनाव में देरी: सरकार की छात्र विरोधी नीति- वैभव पाण्डेय
अल्मोड़ा - एक प्रेस बयान में पूर्व छात्र संघ उपसचिव और वर्तमान नगर महामंत्री संगठन, वैभव पाण्डेय ने प्रदेश सरकार पर छात्र संघ चुनाव कराने में विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर समाप्त होने को है, लेकिन अब तक महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में चुनाव की कोई खबर नहीं है।
वैभव पाण्डेय ने इसे सरकार की चुनाव टालने की मंशा और छात्र राजनीति को दबाने की साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि सामान्यतः सितंबर माह में चुनाव संपन्न हो जाते थे, लेकिन इस बार देरी स्पष्ट रूप से दिखाती है कि सरकार चुनाव टालने की कोशिश में है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे निकाय चुनाव हों या छात्र संघ चुनाव, सरकार टालने की रणनीति अपना रही है। पाण्डेय ने सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में चुनाव कराना उसकी जिम्मेदारी है और चुनाव टालने से सरकार की साख को और नुकसान होगा।
उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द छात्र संघ चुनावों की तिथि घोषित करे और नगर निकाय चुनाव पर भी अपना स्पष्ट रुख सामने रखे।