अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता के खिलाफ की गई इस्तीफे की मांग, हावड़ा ब्रिज पर उग्र हुए छात्र, तोड़ी लोहे की दीवार

03:19 PM Aug 27, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर अब छात्र मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और इसे लेकर सड़कों पर बड़ी संख्या में छात्र उतर आए हैं। छात्रों ने पहले ही 'नबन्ना अभियान' प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसे रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है और पश्चिम बंगाल के चप्पे चप्पे पर नागरानी भी की जा रही है।

Advertisement

Advertisement

हावड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया है। ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी की गई है और उसे मोबिल से चिकना कर दिया गया है ताकि कोई उसपर चढ़ न सके, 4 छात्रों को हिरासत में लिया गया है।

Advertisement

Advertisement

पश्चिम बंगाल के आईजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर 'नबान्न अभियान' मार्च निकालते हुए प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए और बैरिकेड्स तोड़ दिए।

पुलिस ने हावड़ा ब्रिज के प्रदर्शनकारी छात्रों को हटाने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़े। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज 'नबन्ना अभियान' मार्च का आह्वान किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article