For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
दुग्ध उत्पादन सचिवों की मांग  प्रोत्साहन राशि 2 रूपये प्रतिलीटर किया जाय

दुग्ध उत्पादन सचिवों की मांग, प्रोत्साहन राशि 2 रूपये प्रतिलीटर किया जाय

01:13 PM Sep 28, 2024 IST | editor1
Advertisement

The demand of milk production secretaries is that the incentive amount should be Rs. 2 per liter

Advertisement

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा गांधी पार्क में दुग्ध विकास संगठन के बैनर तले आयोजित सचिव सम्मेलन में सचिव प्रोत्साहन राशि दो रूपये लीटर किए जाने की मांग की गयी।

Advertisement


वक्ताओं ने दुग्ध मूल्य भुगतान प्रतिमाह किये जाने की भी मांग की, सचिवों ने समितियों में शीघ्र पशुओं के उपचार की दवा उपलब्ध कराने,डीपीएमसीयू मशीनों की मरम्मत हेतु मैकेनिक नियुक्त किए जाने , सचिवों का बीमा कराये जाने, सचिवों को पी एफ की सुविधा दिये जाने, मृत्यु पर परिवार को एक मुश्त आर्थिक सहायता दिये जाने की भी मांग की।

Advertisement

सचिवों ने दुग्ध संघों के संचालन में सचिवों की भूमिका निर्धारित करने, ग्रुप सचिवों की शीघ्र नियुक्ति के साथ - साथ दुग्ध संघ में सभी नियुक्तियों में सचिवों को वरीयता दिये जाने की मांग सम्मेलन में की गयी। सचिवों ने महंगाई को देखते हुए दुग्ध मूल्य तथा हेड लोड में वृद्धि किये जाने की भी मांग की।


सम्मेलन में दुग्ध मूल्य भुगतान दुग्ध मूल्य के साथ जोड़कर दिये जाने की मांग की गयी।आज सम्मेलन में आनन्द सिंह विष्ट , रवीन्द्र खाती, श्याम सिंह नैगी,हंसी चौधरी, रमेश सिंह सलौनी सुंदर लाल, गोपाल सिंह, बीरेंद्र सिंह, आंनद सिंह रावत, ललित नारायण, पुष्पा देवी,जीवन रावत, बलवंत रावत जगदीश पंत राधा कण्डारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
× Ad Image