अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

हार्ट के लिए कोविड से कहीं ज्यादा खतरनाक है डेंगू, इसके बुखार के बाद सेहत का रखें विशेष ध्यान

11:06 AM Sep 07, 2024 IST | editor1
Advertisement

देश में प्रति वर्ष सितंबर से अक्टूबर के महीने में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी होती है। डेंगू मच्छर के काटने से होता है जिसकी वजह से व्यक्ति को तेज बुखार आता है और शरीर में प्लेटलेट्स कम होना शुरू हो जाती हैं और इसका समय से इलाज नहीं कराया तो मरीज जान भी जा सकती है।

Advertisement

Advertisement

इसका इलाज तो व्यक्ति किसी ना किसी तरह से अस्पताल में भर्ती होकर डेंगू का बुखार तो ठीक करा लेता है लेकिन उसका असर लंबे समय तक रहता है। क्योंकि एक शोध में सामने आया है कि डेंगू का बुखार दिल संबंधी बीमारियों का खतरा बढ़ाता है।

Advertisement

Advertisement

सिंगापुर की नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में हुए शोध में यह बात सामने आई है कि कोविड-19 की तुलना में डेंगू के मरीजों को हार्ट की बीमारियां होने का खतरा 55 प्रतिशत तक अधिक रहता है। जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में प्रकाशित इस अध्ययन में डेंगू के 11,700 से अधिक मरीजों और कोविड-19 के 12 लाख से अधिक मरीजों का परीक्षण और मेडिकल डाटा का विश्लेषण किया गया है।

नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में संक्रामक रोग मॉडलिंग के सहायक प्रोफेसर और प्रमुख लेखक लिम जुए ताओ का कहना है कि डेंगू विश्व स्तर पर सबसे आम वेक्टर जनित रोगों में से एक है और डेंगू के कारण होने वाली दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याएं चिंता का विषय है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के दक्षिणी राज्यों सहित महाराष्ट्र, दिल्ली में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में ये रिपोर्ट एक बड़ी स्वास्थ्य चिंता खड़ी करती है।

अभी तक देश में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों और हार्ट संबंधी बीमारियों के लिए कोविड-19 को एक बड़ा कारण माना जा रहा था.कहा जा रहा था कि कोविड-19 के बाद हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि लॉन्गटर्म में ये बुखार ब्लड में क्लोटिंग की वजह बनता है जिससे हार्ट की आर्टरीज में ब्लॉकेज आनी शुरू हो जाती है लेकिन डेंगू को कोविड-19 से भी ज्यादा असरदार बताया जा रहा है. यानी आने वाले समय में हार्ट की बीमारियों के लिए डेंगू होना भी एक बड़ा कारण माना जाएगा ।

Advertisement
Advertisement
Next Article