Shamli News: हरिद्वार से गंगा स्नान करके कई भक्त यूपी की तरफ अब लौट रहे हैं। ऐसे में यूपी में भारी भीड़ भी है और कावड़ मेला भी चल रहा है। हरियाणा के रहने वाले तीन युवक भी गंगा स्नान करके लौट रहे थे लेकिन उन्हें शामली जनपद से खाना पैक करना भारी पड़ गया।हरिद्वार से गंगा स्नान करके लॉटरी श्रद्धालुओं को खाना को लेकर शामली जनपद में हंगामा देखने को मिला। यहां बाबा भोले के भक्त गंगा स्नान करके लौट रहे थे तभी वो खाने वाले एक ठेले पर रुके। बताया जा रहा है कि ठेले वाले ने वेज बिरियानी बोलकर नॉनवेज बिरयानी पैक कर दी जब उन्हें उसे खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने ठेले पर जमकर बवाल मचाया। मौके पर भीड़ पहुंच गई यह सब देखकर दुकानदार फरार हो गया।बताया जा रहा है कि हरियाणा के रहने वाले तीन श्रद्धालु कार में सवार होकर शामली जनपद के कांधला कस्बे में पहुंचे थे, जहां पर उन्हें भूख लगी कांधला कस्बे में रुक श्रद्धालुओं ने एक वेज होटल की तलाश की और उन्होंने वहा दिल्ली बस अड्डे पर एक ठेले को देखा जहां पर लिखा था वेज बिरियानी।श्रद्धालुओं ने ठेका संचालक से पूछा कि वेज बिरयानी है क्या तो उन्होंने कहा हां और उन्होंने पैक करने को कहा बिरयानी पैक लेकर वह चले गए लेकिन जब तीनों ने बिरयानी का पैकेट खोला तो उनके होश उड़ गए।आरोप है कि उस पैकेट में नॉनवेज बिरयानी पैक की गई थी जिसको लेकर श्रद्धालुओं ने ठेले पर जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देखकर आसपास के लोग भी वहां आ गए ठेला संचालक का नाम तनवीर है जो लंबे समय से कांधला कस्बे में वेज और नॉनवेज बिरयानी बेच रहा है। हंगामा बढ़ता देखकर आरोपित तनवीर अपना ठेला वहीं छोड़कर भाग गया। कुछ देर बाद हरियाणा के रहने वाले तीनों श्रद्धालु भी वहां से चले गए।मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हंगामा शांत हो चुका था। पुलिस का कहना है कि बस स्टैंड पर खाने को लेकर विवाद हुआ था। मौके पर कोई नहीं मिला और ना ही किसी व्यक्ति ने किसी प्रकार की कोई शिकायत की है। हालांकि श्रद्धालु अनुज त्यागी की कहना है कि उन्हें ठेले वाले ने वेज की बजाए नॉनवेज बिरयानी पैक करके दे दी थी।