मध्य प्रदेश के विदिशा इलाके में आज सुबह एक एक गाड़ी ट्रक में घुस गई। इस घटना में गाड़ी में बैठे चार लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है। यह घटना इतनी ज्यादा भयंकर थी कि कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में घायल और मृतक सभी राजस्थान के झालावाड़ जिले के रहने वाले हैं जो बागेश्वर धाम के दर्शन करके लौट रहे थे।पुलिस का कहना है कि यह हादसा विदिशा के लटेरी पेट्रोल पंप के पास हुआ है। गाड़ी पीछे से आकर ट्रक में घुस गई जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पहले तो लोगों को पहचाना ही काफी मुश्किल हो गया था फिर गाड़ी में मिले कागजों के आधार पर लोगों की पहचान की गई हैथाना अधिकारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि गाड़ी में सवार सभी लोग वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गए थे। वापसी में बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए यह सभी रुक गए थे। गाड़ी में सात महिला समेत कुल 10 लोग बैठे हुए थे। इस घटना में दो पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि पांच महिला सहित कुल 6 लोग घायल है। फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।पुलिस का कहना है की गाड़ी को जब चेक किया गया तो उसमें काफी कपड़े और राशन का सामान भी था। ऐसे में पुलिस का मान्य है कि यह लोग लंबे टूर पर रवाना हुए थे फिलहाल अभी मृतकों के परिजन हॉस्पिटल पहुंचेंगे इसके बाद आज ही सभी का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।