अभी अभी
उत्तराखंड | नैनीतालहरिद्धारसोमेश्वररूद्रप्रयागरामनगरभतरोजखानबेरीनागबेतालघाटबागेश्वरपौड़ी गढ़वालपिथौरागढ़हरिद्वारहल्द्धानीदेहरादूनअल्मोड़ाताड़ीखेतचम्पावतऊधम सिंह नगरउत्तरकाशी
जॉब अलर्ट
देश | हिमांचल प्रदेश
दुनिया
Advertisement

धामी सरकार के 3 साल पूरे, परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित हुआ कार्यक्रम

05:07 PM Mar 23, 2025 IST | Newsdesk Uttranews
featuredImage featuredImage
Advertisement

धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर आज यानी रविवार, 23 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

Advertisement


परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों, युवाओं, उपनल और संविदाकर्मियों के लिए घोषणाएं करते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और स्नातक डिग्री प्राप्त युवाओं को राज्य सरकार आर्थिक सहायता देगी। उन्होंने कहा कि एक समर्पित मंच के माध्यम से उनके रोजगारपरक कौशल को विकसित करने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। उपनल एवं संविदाकर्मियों को नियमित नियुक्ति के लिए शीघ्र ही एक ठोस नीति तैयार करने की बात सीएम ने कही। इसके साथ ही सीएम धामी ने दस करोड़ रुपये तक के सरकारी कार्य प्रदेश के ठेकेदारों के माध्यम से ही करवाने की बात कही।

Advertisement

अपने संबोधन में सबसे पहले सीएम धामी ने उत्तराखंड राज्य के अमर बलिदानियों सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता प्राप्त की है।

Advertisement

धामी सरकार से इस्तीफा देने वाले मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल प्रकरण पर बिना किसी का नाम लिए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कुछ लोग बोलने में सावधानी नहीं रखते, जिसकी वजह से प्रदेश में कभी-कभी क्षेत्रवाद या जातिवाद की बातें सुनाई देती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अगर कोई भी व्यक्ति संकीर्ण क्षेत्रवाद या जातिवाद की बात करता है तो वह आंदोलनकारियों के साथ अन्याय करने के साथ ही अपनी मातृभूमि के खिलाफ भी काम करता है।

Advertisement

गिनाई तीन वर्षों की उपलब्धियां

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियों को सिलसिलेवार ढंग से सामने रखा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी सहित इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम किया। प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 30 से अधिक नई नीतियां बनाकर उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास का एक विस्तृत रोडमैप तैयार कर कई नई योजनाएं लागू की गईं।

सीएम धामी ने अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर देने, प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण, वृद्धावस्था पेंशन की राशि में बढ़ोतरी, सरकारी नौकरियों में खेल कोटे को फिर से शुरू करने, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने और 207 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांचों की निःशुल्क सुविधाओं का जिक्र अपने भाषण में किया।

सीएम धामी ने समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, दंगा और धर्मांतरण विरोधी कानून, भू-कानून को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि 2022 में जारी बीजेपी के दृष्टि पत्र से 70 प्रतिशत से अधिक वादों को धरातल पर उतारा गया है और बाकी वादों को भी जल्द पूरा करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

'सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष' पुस्तिका का विमोचन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की विकास पुस्तिका 'सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष' का विमोचन भी किया। इसमें सरकार के तीन साल में लिए गए फैसले, योजनाएं और उपलब्धियां शामिल की गई हैं। इसके साथ ही 'देवभूमि रजत उत्सव- संकल्प से सिद्धि' कैलेंडर का डिजिटल विमोचन और कंटेंट क्रिएटर कंपटीशन का डिजिटल शुभारंभ भी किया गया। बाल भिक्षावृत्ति निवारण अभियान के तहत शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ने वाले 13 बच्चों को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया।

देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान, सविता कपूर, देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, भाजपा के महानगर देहरादून अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, डीजीपी दीपम सेठ, जनप्रतिनिधिगण, शासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी और देहरादून के एसएसपी अजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
3 years3 सालCm dhamiDehradun parade groundDhami governmentgovernment schemesLand LawMartyrs' DayUniform Civil CodeUttarakhand developmentउत्तराखंड विकासदेहरादून परेड ग्राउंडधामी सरकारभू-कानूनमुख्यमंत्री धामीशहीद दिवससमान नागरिक संहितासरकारी योजनाएं
Advertisement