धारचूला :: बादल फटने और पुल बहने का वीडियो भ्रामक, होगी एफआईआर
Dharchula: Video of cloud burst and bridge washing away is misleading, FIR will be filed
धारचूला में कुलागाड़ नामक जगह से संबंधित है वायरल वीडियो, जिला तथा पुलिस प्रशासन ने कहा अफवाह फ़ैलाने वालों का बख्शा नहीं जाएगा
पिथौरागढ़, 13 जुलाई 2024- तहसील धारचूला क्षेत्र में धारचूला - गुंजी मार्ग पर कुलागाड़ नामक जगह पर बादल फटने से पुल बहने और उससे क्षेत्र की जनता को आवागमन में दिक्कतें होने संबंधी एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था, लेकिन जिला प्रशासन ने उस वीडियो को भ्रामक बताया है।
जिलाधिकारी रीना जोशी ने भ्रामक वीडियो प्रसारित किए जाने को लेकर
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को संबंधित व्यक्ति के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि इस प्रकार के गलत वीडियो व फोटोग्राफ प्रसारित करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बक्शा जायेगा और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि संबंधित क्षेत्र में बादल फटने की कोई घटना प्रकाश में नहीं आयी है। वहां हल्की-फुल्की बारिश के कारण पुल के आसपास मलबा आया हुआ था, लेकिन उससे पुल को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। पुल सुरक्षित है और मलबा शनिवार को साफ कर दिया गया है।
यहां गौरतलब है कि कुलागाड़ पुल से कुछ दूरी पर नदी में बहकर आई गाद व पत्थरों की वजह से एक झील बन गई है, जो करीब 200 मीटर लंबी है। यह ज्यादा बारिश होने और अवरोधों के हटने पर खतरा बन सकती है।
अफवाह फैलाने वालों पर की जा रही कार्यवाही
पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि एसडीएम धारचूला व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचूला ने कुलागाड़ में मौके पर जाकर जांच की और पुल सुरक्षित है। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना प्रसारित कर अशांति का माहौल उत्पन्न करने वालों को पुलिस चिन्हित कर रही है, जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना प्रसारित न करें।
कुलागाड़ के पास बनी झील से खतरे की आशंका
पिथौरागढ़। जनपद पुलिस ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि
धारचूला में कुलागाड़ के पास बनी झील में लगातार पानी बढ़ने से वह लगभग 200 मीटर लंबी हो गई है, जिस कारण खतरे की आशंका बनी हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सभी अलर्ट रहें तथा किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लें।