Dhaulchhina's Ramleela: After Laxman Shakti, the audience became emotional after watching Ram's lamentation episodeधौलछीना :: धौलछीना में आयोजित रामलीला के नौवे दिन लक्ष्मण शक्ति प्रसंगों का मंचन आकर्षण का केंद्र रहा।लक्ष्मण को शक्ति लगने पर दर्शकों के आंसू छलक पड़े। नवम दिवस के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जीवन में हम सबको कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। व्यक्ति किसी भी पद पर क्यों ना हो उसे अहंकार से दूर रहना चाहिए। अहंकारी व्यक्ति का परिणाम रावण की तरह अंत ही होता है।गुरुवार को रामलीला के नवम दिवस में लक्ष्मण मेघनाथ संवाद, लक्ष्मण शक्ति, सुसेन वैद्य, भरत हनुमान, कुंभकरण वध आदि प्रसंगों का मंचन किया गया। मेघनाथ ने लक्ष्मण पर ब्रह्म शक्ति बाण चला दिया जिससे वह अचेत होकर गिर पड़े। ब्रह्म शक्ति लगने की सूचना रामादल में पहुंची तो प्रभु श्री राम भी सन्न रह गए। भाई को मूर्छित देख उनकी आंखों से अश्रु धारा बह चली। पवन पुत्र हनुमान सुसेन वैद्य को लेकर आए। उन्होंने संजीवनी बूटी बताई। हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर आए। वैद्यराज के संजीवनी बूटी पिलाते ही लक्ष्मण को होश आ गया और राम दल श्री राम चंद्र की जय जयकार से गूंज उठा।केवल चम्याल ने राम, हितेश महरा ने लक्ष्मण, प्रशांत रावत ने हनुमान, सूरज मेहरा ने मेघनाथ, नंदन सिंह ने कुंभकरण, प्रकाश वर्मा ने सुसेन वैद्य के पात्र की भूमिका निभाई।इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र भोज, नगर अध्यक्ष ताराचंद्र जोशी, कांग्रेस जिला महामंत्री गीता मेहरा ताकुला ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस विक्रम बिष्ट, महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भगवती मटेला, पूर्व ब्लाक प्रमुख धौलादेवी पीतांबर पांडे, राशिसं जिला मंत्री भुवन चिलवाल, कमलेश पांडे, कार्तिक शाह, मनी नमन, महीराज मटेला, चंद्रशेखर कांडपाल आदि लोग मौजूद रहे।