मंगलदीप विद्यामंदिर के स्थापना दिवस में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
अल्मोड़ा, 16 दिसंबर 2024:
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने आज मंगलदीप विद्यामंदिर, खत्याड़ी के वार्षिक स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।
श्री पांडेय ने अपने संबोधन में मंगलदीप विद्यामंदिर जैसी संस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि ये संस्थाएँ दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं। उन्होंने ऐसे शिक्षकों को भी प्रणाम किया जो इन बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रति अपना विशेष लगाव व्यक्त करते हुए प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने गायन, नृत्य और नाट्य कलाओं के बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। उपस्थित लोगों ने बच्चों की प्रतिभा की खूब सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मंगलदीप विद्यामंदिर की अध्यक्ष मनोरमा जोशी,सचिव कर्नल रवींद्र नाथ पाण्डे प्रधानाध्यापिका भारती पांडे, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना, डॉ विद्या कर्नाटक, जेसी दुर्गापाल, बी एस मनकोटी ,,एसबीआई के पूर्व ब्रांच मैनेजर एमसी कांडपाल,डा हामिद अंसारी,पूर्व ग्राम प्रधान हरीश कनवाल,आनंद कनवाल आदि लोग मौजूद रहे।