For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा में गंगा संरक्षण के लिए जिला गंगा समिति की बैठक  महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी

अल्मोड़ा में गंगा संरक्षण के लिए जिला गंगा समिति की बैठक, महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी

08:34 PM Aug 12, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम

अल्मोड़ा, 12 अगस्त 2024

Advertisement

नमामि गंगे योजना के तहत आज अल्मोड़ा वन प्रभाग में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी विभागाध्यक्षों के साथ गंगा नदी के संरक्षण और प्रदूषण को कम करने के लिए वांछित सूचनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

Advertisement

Advertisement


प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह ने जिला परियोजना अधिकारी रंजीता को निर्देश दिया कि वे सभी आवश्यक सूचनाओं का संकलन करें। इस बैठक में प्रोफेसर जे.एस. रावत ने बताया कि जिला गंगा प्लान का मुख्य उद्देश्य अल्मोड़ा की नदियों का संरक्षण और उन्हें प्रदूषण से मुक्त करना है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस प्लान को व्यापक स्तर पर तैयार किया जाएगा, जिसमें पेयजल, सिंचाई, जल संस्थान, नगर पालिका, कृषि और अन्य महत्वपूर्ण विभागों की अहम भूमिका होगी। बैठक में अधीशासी अधिकारी नगरपालिका भरत त्रिपाठी, नगरपालिका परिषद रानीखेत के अमित सिंह भाकुनी, नगर पंचायत भिकियासैंण के अनिरुद्ध गौण समेत अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement
×