For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
अल्मोड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया विधिक जागरूकता शिविर

अल्मोड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लगाया विधिक जागरूकता शिविर

09:13 PM Oct 22, 2024 IST | Newsdesk Uttranews

आज यानि दिनांक 21 अक्टूबर को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के योग विभाग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निशुल्क कानूनी सहायता और जानकारी प्रदान की गई।

Advertisement


पैरा लीगल वालंटियर भावना तिवारी और संदीप सिंह नयाल ने घरेलू हिंसा के विषय पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब किसी के ऊपर अत्याचार होता है, तो कानूनी सहायता के लिए वकील उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके साथ ही, साइबर अपराध और नशा मुक्ति के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। नशा मुक्ति के संदर्भ में बताया गया कि किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए, क्योंकि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि मानसिक संतुलन को भी नुकसान पहुंचाता है।

Advertisement


शिविर में NALSA (नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी) का टोल-फ्री नंबर 15100 भी बताया गया। यह नंबर निःशुल्क है, और यदि आपके आस-पास किसी भी प्रकार की समस्या होती है, तो इस नंबर पर कॉल करके मदद प्राप्त की जा सकती है।इस जागरूकता शिविर में योग विभाग के व्याख्याता गिरीश अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×