हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र के अंतर्गत रावली महदूद में एक घर में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। यहां एक पुलिसकर्मी की पत्नी ने आत्महत्या कर ली। सिपाही देहरादून में तैनात है और दीपावली की छुट्टी पर घर आया हुआ था। रात के समय जब पूरा परिवार सोया हुआ था, तब सिपाही की पत्नी ने दूसरे कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।जानकारी मिलने पर सिपाही ने खुद इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर मायके वालों ने सिपाही पर संगीन आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रावली महदूद निवासी सिपाही की शादी 13 साल पहले भगवानपुर क्षेत्र के तेज्जुपुर गांव निवासी एक युवती से हुई थी। दोनों के दो बेटियां और एक बेटा है। युवक उत्तराखंड पुलिस में सिपाही है और देहरादून में तैनात हैगुरुवार रात करीब 2 बजे सिपाही की पत्नी ने घर में खुदकुशी कर ली।वहीं सूचना पर सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं विवाहिता के भाई ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपी उसकी बहन को प्रताड़ित करता आ रहा था। आरोप लगाया कि वह किसी दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था, इसलिए उसकी बहन को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।