उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 38 साल के जगजीत सिंह ने पत्नी, साली और ससुराल वालों से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। आत्महत्या से पहले जगजीत ने दो वीडियो बनाए, जिसमें उसने अपनी स्थिति का विवरण देते हुए अपनी मौत के लिए पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार बताया है।यह घटना गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी की है। युवक मूल रूप से बुलंदशहर जिले के सबदलपुर गांव का निवासी था और गाजियाबाद में डीएलएफ कॉलोनी में रह रहा था। सोमवार को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कुछ दिन पहले उसकी पत्नी उमाकांत उर्फ गुड़िया अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी।आत्महत्या करने से पहले जगजीत ने एक वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर 12 लोगों को भेजा। वीडियो में उसने कहा, 'मैं अपने होशो-हवास में यह वीडियो बना रहा हूं। मुझे मेरी जान का खतरा है। मेरी पत्नी, ससुराल वाले और रिश्तेदार मुझे आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं। मुझे मानसिक टॉर्चर किया जा रहा है। मैं अब और सहन नहीं कर पा रहा हूं। मेरी प्रॉपर्टी का एक हिस्सा भी उन्हें न दिया जाए।मैं मरने के बाद अपना अंतिम संस्कार प्रशासन से कराना चाहता हूं। मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को मेरा चेहरा न देखने दिया जाए।'दूसरे वीडियो 25 सेकंड का है। इस वीडियो में जगजीत ने फांसी का फंदा अपने गले में डाले हुए कहा, 'यह मेरा आखिरी संदेश है। दुनिया में सब कुछ कर लेना, लेकिन शादी मत करना। जय श्रीराम। सूचना मिलने पर अंकुर विहार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंखे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को जगजीत के मोबाइल से दो वीडियो मिले। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। मृतक के परिजनों ने अभी तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अगर शिकायत आती है, तो आवश्यक कार्रवाई होगी।