हर जरूरी खबर

mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
क्या आप भी दरवाजे के पीछे टांगते है कपड़े  हां तो हो जाए सावधान  भुगतना पड़ेगा भयंकर परिणाम

क्या आप भी दरवाजे के पीछे टांगते है कपड़े, हां तो हो जाए सावधान, भुगतना पड़ेगा भयंकर परिणाम

11:38 AM Jan 04, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र को बहुत ही ज्यादा अहमियत दी जाती है। माना जाता है कि यदि वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर काम किया जाए तो घर में खुशहाली और तरक्की बनी रहती है।

Advertisement


हालांकि कई बार ऐसा होता है कि इंसान वास्तु नियमों की अनदेखी कर देता है, जिसकी वजह से इंसान को वास्तु दोष के भयंकर परिणाम भुगतना पड़ता है। वास्तु शास्त्र में बेडरूम से लेकर किचन तक घर के हर कोने साथ ही दरवाजे से संबंधित नियम बताए गए हैं।

Advertisement
Advertisement

ऐसे में अक्सर लोग दरवाजे के पीछे हैंगर लगाकर कपड़े टांगना शुरू कर देते हैं। लेकिन वास्तु नियमों के अनुसार यह करना घर की खुशहाली के लिए खतरनाक साबित होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से क्या-क्या समस्याएं होती हैं।

Advertisement abhishek-joshi


वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दरवाजे के ऊपरी हिस्से पर माता लक्ष्मी का वास माना जाता है।ऐसे में अगर दरवाजे के पीछे कपड़े टांगा जाता है तो इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। इसके कारण घर में आर्थिक तंगी आ जाती है, क्योंकि धन हानि के योग बन जाते हैं।

Advertisement


वास्तु नियमों के मुताबिक दरवाजे के पीछे कपड़े टांगने से घर की शांति भंग हो जाती है।घर में आए दिन कलह मची रहती है।इसके अलावा, ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा की जगह नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।


वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर दरवाजे के पीछे कपड़े टांगे जाते हैं तो इंसान को किसी काम में सफलता नहीं मिलती है।अगर इस आदत में सुधार न किया जाए raa आदमी के सफल होने की संभावना कम हो जाती है।


कपड़े टांगने की सही दिशा


वास्तु शास्त्र में कपड़े टांगने की सही दिशा बताई गई है। वास्तु नियमों के मुताबिक कपड़ों को पश्चिम और दक्षिण दिशा में ही टांगना चाहिए। कपड़ों को दरवाजे के पीछे टांगने के साथ पूर्व और उत्तर दिशा में भी टांगने से बचना चाहिए, क्योंकि इस दिशा में कपड़ा टांगने से इंसान की बुद्धि पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।


नोट : ऊपर दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है उत्तरा न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता

Advertisement
Tags :
×