mobile-adCustom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
फिल्मी स्टाइल में हुआ युवक का अपहरण  हत्या के बाद रास्ते में ही फेंक दिया शव

फिल्मी स्टाइल में हुआ युवक का अपहरण, हत्या के बाद रास्ते में ही फेंक दिया शव

01:13 PM Jan 07, 2025 IST | uttranews desk
Advertisement

राजस्थान के सिरोही में दिन दहाड़े बदमाशों नें फिल्मी स्टाइल में एक युवक का मारपीट कर अपहरण कर हत्या कर दी गई।

Advertisement bjp-ad 25

अपहरण करने वाले बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और मृतक युवक शेखर दमानी जो एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर जा रहा था उसको रुकवाकर लाठियों और सरियों से जमकर मारपीट शुरू कर दी।

Advertisement abhishek-joshi ad-bjp


जैसे ही मौके पर लोगों कि भीड़ इक्कठा होने लगी तो वैसे ही वह लोग मृतक युवक शेखर को बाइक पर बैठाकर शहर से बाहर लेकर गए और सिर पर वार करके हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधियों ने शव रास्ते में फेक दिया।

Advertisement


मामला सिरोही जिले के शिवगंज शहर का है। यह पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। इस हत्याकांड से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। घटना के बाद से मां का रो-रो कर बुरा हाल है।

Advertisement

अस्पताल परिसर में लोगों कि बड़ी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। पुलिस पूरे मामले कि जांच में जुट गई है। इस हत्या कि वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है। दो दिन पहले कुछ कहासूनी कि वजह से बदले कि भावना से इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।


पूरे मामले को लेकर शिवगंज थानाधिकारी बाबूलाल राणा का कहना है कि एक युवक शेखर दमानी को कुछ युवक उठाकर लेकर गये थे, उसके बाद उसका शव मिला है, मृतक शेखर कि मां ने थाने में नामजद कुछ युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. अभी तक एक आरोपी को दस्तयाब कर दिया है, अन्य कि तलाश जारी है.

सोमवार को मृतक शेखर के शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।


फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक के पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि आपसी विवाद के कारण हत्या हुई. हर एंगल से जांच पड़ताल कर रहे हैं.

आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी. दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोग सहम गये हैं।

Advertisement
Tags :
×