हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
क्या आप जानते हैं गुजरात में है एशिया का सबसे अमीर गांव माधापार  जाने इसकी अनकही कहानी

क्या आप जानते हैं गुजरात में है एशिया का सबसे अमीर गांव माधापार, जाने इसकी अनकही कहानी

10:56 AM Aug 23, 2024 IST | उत्तरा न्यूज टीम
Advertisement

भारत में दशकों से यह सुना जा रहा है कि गांव वीरान हो रहे हैं और शहर लगातार आबाद होते जा रहे हैं।
गरीबी और बेरोजगारी से छुटकारा पाने के लिए सभी युवा शहर की ओर अपना रुख कर रहे हैं लेकिन भारत में एक ऐसा गांव है जहां देश के टॉप बैंकों में अपनी शाखाएं खोलने के लिए होड़ मची है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

एशिया के सबसे अमीर इस गांव में अकेले 7000 करोड़ रुपये की फिक्स डिपाजिट गांव के लोगों ने कर रखी है। 

Advertisement

गुजरात में कच्छ का रण एक ऐसी जगह है जिससे देश ही नहीं दुनिया भी वाकिफ है। लेकिन इस इलाके का एक गांव इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। यह गांव अपने समृद्धि और जमीन से जुड़े लोगों की वजह से काफी पॉप्युलर है। 32000 की आबादी वाला माधापार गांव काकशील जिला का एक सामान्य गांव था लेकिन भुज के बाहरी इलाकों में स्थित इस गांव को यहां के लोगों ने एशिया का सबसे अमीर गांव बना दिया इस गांव में करीब 8000 मकान है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि अन्य गांव की तरह यहां भी कुछ दशक पहले काफी बेरोजगारी थी। पटेल बाहुल्य इस गांव के लोग व्यवसाय पर ही निर्भर थे। करीब 30 से 32000 की आबादी वाले इस गांव में काफी लोग विदेश में रोजगार या व्यवसाय की तलाश में चले गए कुछ वहां बस गए और उनका व्यवसाय काफी चल गया लेकिन इन लोगों ने अपने गांव से नाता नहीं तोड़ा।

गांव के लोगों का कहना है इस गांव का कोई भी व्यक्ति दुनिया या देश के किसी भी कोने में गया हो लेकिन वहअपने गांव से जुड़ने की कोशिश जरूर करता है। यहां के डाकघर या बैंक में उसके अपने या परिवार के अकाउंट हैं। वह अपनी सेविंग्स का काफी हिस्सा यहां गांव के बैंकों में रखते हैं।गांव में विकास कार्य भी हो रहे हैं । रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए। अब यह गांव शहरों से अपना कंपटीशन करता है।

मधापार गांव में 17 बैंकों की ब्रांचेस है यहां एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एसबीआई, पीएनबी, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक सहित सभी प्रमुख बैंकों के ब्रांच हैं। बताया जाता है कि गांव में खुले बैंकों में ब्रांच में यहां लोगों ने साथ हजार करोड रुपए से अधिक की धनराशि के एचडी कर रखी है। गांव में खुले इन बैंकों का सालाना व्यवसाय कई मेट्रो शहरों के बैंकों से कई गुना अधिक है। बताया जाता है कि यहां हर व्यक्ति ने 15-20 लाख रुपये एफडी कराया है।

कच्छ जिला के माधापार गांव में करीब 1200 एनआरआई परिवार हैं। इसमें अधिकतर अफ्रीकी देशों में हैं। इस गांव के तमाम एनआरआई लोगों का सेंट्रल अफ्रीका में कंस्ट्रक्शन बिजनेस में काफी दबदबा है।यहां कई दर्जन बड़े उद्योगपति हैं। तमाम परिवार यहां के यूके, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड में भी रहते हैं।

Advertisement
×