हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
दिल्ली में भूलकर भी ना करें यह गलती  सिंगापुर की लड़की का यह वीडियो वायरल

दिल्ली में भूलकर भी ना करें यह गलती, सिंगापुर की लड़की का यह वीडियो वायरल

12:18 PM Sep 12, 2024 IST | editor1
Advertisement

अगर आप भी दिल्ली घूमने के लिए जा रहें है तो यह गलती बिलकुल भी ना करें जो इस लड़की ने बताई है। दरअसल सिंगापुर की एक महिला टूरिस्ट ने अपने एक्सपीरियंस को लेकर एक एडवाइजरी वीडियो बनाया, जिसमें उसने बताया कि उसकी ट्रिप वैसी नहीं रही, जिसकी उन्होंने उम्मीद करी थी। महिला ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उसे दिल्ली में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ा था। जिससे उसकी यात्रा कुछ खास नहीं रही।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

महिला टूरिस्ट ने इस वीडियो के जरिए अन्य पर्यटकों को आगाह किया है ताकि वे दिल्ली आते समय सतर्क रहें और कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें। इस तरह के वीडियो कभी-कभी पर्यटकों द्वारा अपने अनुभव साझा करने के लिए बनाए जाते हैं, ताकि दूसरों को उन चुनौतियों से बचाया जा सके, जिनसे वे खुद गुजरे हों। @travelswithsyl इंस्टाग्राम हैंडल से सिंगापुर की ट्रैवल व्लॉगर सिल ने दिल्ली आने वाले विदेशी पर्यटकों को शहर में ठगी से बचने के लिए तीन सलाह दी है।

Advertisement

Advertisement

सिल ने कहा कि आधी रात में टैक्सी न लें। उन्होंने बताया कि कैसे वह और उनकी दोस्त देर रात एयरपोर्ट पर पहुंचीं और उबर कैब बुक करने में नाकाम रहने के बाद प्रीपेड टैक्सी में चली गईं। दुर्भाग्य से उनकी परेशानी तब शुरू हुई, जब ड्राइवर ने ट्रिप के अंत में उनसे 200 एक्स्ट्रा मांगे और उन्हें गलत लोकेशन पर उतार दिया।

उन्होंने आगे कहा, किसी भी रिक्शाचालक को अपना मोबाइल नंबर ना दे। वीडियो में महिला को रिक्शाचालक की ओर से लगातार मिले वॉयस मैसेज दिखाते हुए देखा जा सकता है। महिला ने कहा कि जामा मस्जिद देखने के क्रम में एक रिक्शावाले ने उनसे ठगी की। सिंगापुर की टूरिस्ट के मुताबिक, उन्हें लगा कि किराया लगभग 1,000 रुपये हुआ होगा, जो उबर राइड से दोगुना था, पर रिक्शावाले ने उनसे 6,000 रुपये ले लिए।

तीसरी सलाह के तौर पर महिला ने कहा कि भारत जैसे देशों में नकद भुगतान का चलन अधिक है, खासकर छोटी दुकानों और स्ट्रीट वेंडर्स के बीच। इसलिए यहां केवल क्रेडिट कार्ड लेकर न घूमें।

Advertisement
×