देहरादून। उत्तराखंड में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ऊधमसिंह नगर के जिला पंचायतीराज अधिकारी (डीपीआरओ) को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को हल्द्वानी से आई विजिलेंस की टीम ने रुद्रपुर में स्मार्ट बाजार की पार्किंग से डीपीआरओ रमेश चंद्र त्रिपाठी को गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार एक शिकायतकर्ता का आरोप था कि विभाग में विभिन्न उपकरणों की सप्लाई और कार्यों के भुगतान के एवज में डीपीआरओ ने उससे 1 लाख रुपये रिश्वत की मांग की है। गिरफ्तारी के बाद डीपीआरओ से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।