हर जरूरी खबर

For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
अल्मोड़ा   जीआईसी अंडोली में पीने के पानी की समस्या विकराल सामाजिक कार्यकर्ता सीएम भट्ट ने विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों से लगाई गुहार

अल्मोड़ा:: जीआईसी अंडोली में पीने के पानी की समस्या विकराल,सामाजिक कार्यकर्ता सीएम भट्ट ने विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों से लगाई गुहार

01:20 PM Sep 23, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Almora: Drinking water problem is severe in GIC Andoli, social worker CM Bhatt appealed to MLA and Panchayat representatives

Advertisement

अल्मोड़ा। जीआईसी अण्डोली में पीने के पानी की समस्या विकराल हो गई है। बच्चों के मिड डे मील भोजन बनाने और पीने तक को पानी नहीं मिल पा रहा है।

Advertisement


जानकारी के अनुसार विद्यालय के लिए पानी की जो योजना है। वह सरकारी एजेंसी के पास नहीं है। इसलिए इस योजना की देखरेख नहीं हो पाती है। सैगाड़ गधेरे से होने वाली पानी की आपूर्ति योजना के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इसमें पानी नहीं आ रहा है। और बच्चे परेशान हैं। लोगों का मानना है कि 200 से अधिक बच्चे रोजमर्रा के पीने के पाने के लिए परेशान हो रहे हैं।

Advertisement


क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्र मणी भट्ट ने बताया कि पानी को स्रोत की देखभाल और संचालन की जिम्मेदारी जब तक जलसंस्थान जैसी सार्वजनिक ऐजेंसी अपने पास नहीं नहीं लेती तब तक इस समस्या का निस्तारण काफी जटिल् है। क्योंकि पानी आपूर्ति करने वाली योजना क्षतिग्रस्त हो गई है और यह पंचायत के जिम्मे है।


उन्होंने बताया कि योजना 20 साल पुरानी है। और जगह जगह पर क्षतिग्रस्त है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंध में विधायक मोहन सिंह महरा और विकास खंड के जेष्ठ उप प्रमुख को भी ज्ञापन देकर इस समस्या के प्रति अवगत कराया है। जल्द ही इस समस्या को लेकर वह जिलाधिकारी से भी मुलाकात करेंगे।
इधर विधायक मोहन सिंह महरा ने ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता को पत्र लिख कर समस्या के समाधान के लिए समुचित और त्वरित प्रयास करने को कहा है।

Advertisement
×