गुरुवार सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वही कई मोटर मार्गों में मलबा व बोल्डर आने से मार्ग बंद है जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं भरी बारिश के चलते क्वारब से 50-60 मीटर अल्मोड़ा की तरफ लगातार बारिश के कारण रोड धंस रही है और रोड में बड़े-बड़े बोल्डर आ रहे है, जिसके चलते सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग को कल प्रातः 7 बजे तक बंद किया गया है। वहीं पुलिस ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि निरंतर बारिश हो रही है, जिस कारण भूस्खलन, पत्थर गिरने का भय बना हुआ है, अति आवश्यक न हो तो रात्रि में यात्रा करने से बचें।