हर जरूरी खबर

Custom Ad Block Detection
For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
चौघानपाटा  में धूमधाम से मनाया जाएगा दुर्गा महोत्सव  आयोजन को लेकर नई कार्यकारिणी हुई गठित

चौघानपाटा में धूमधाम से मनाया जाएगा दुर्गा महोत्सव, आयोजन को लेकर नई कार्यकारिणी हुई गठित

08:13 PM Sep 19, 2024 IST | editor1
Advertisement
Advertisement

अल्मोड़ा: चौघानपाटा दुर्गा महोत्सव की तैयारी को लेकर एक‌बैठक कर्नल सतीश चंद्र लोहनी पार्क चौघानपाटा माल रोड थपलिया में संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता गोविंद लाल चौधरी ने की संचालन महामंत्री मनीष जोशी द्वारा किया गया।

Advertisement
Advertisement

बैठक में महोत्सव के भव्य आयोजन की रूपरेखा तय की गई और पिछले सालों के अनुभवों को साझा करते हुए इस वर्ष के कार्यक्रमों को और भी भव्य बनाने का संकल्प लिया गया श्री चौधरी ने महोत्सव के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके योगदान से ही हर साल यह उत्सव धूमधाम से संपन्न होता है।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी माता रानी की प्रतिमा स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई जाएगी जो इस आयोजन को खास बनाएगी साथ ही नवरात्र के प्रथम दिन कलश यात्रा को विशेष भव्यता देने की योजना बनाई गई है।

Advertisement

बैठक में तय किया गया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें बच्चों के लिए गायन नृत्य मेहंदी प्रतियोगिता और झोड़े जैसे लोक कलाओं की प्रस्तुतियां होंगी नवरात्र की हर रात स्थानीय और बाहरी कलाकारों द्वारा देवी गीतों का गायन किया जाएगा जिससे भक्तों को आध्यात्मिक आनंद के साथ सांस्कृतिक रंग भी दिखेंगे।

Advertisement


इसके साथ ही बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें दिनकर भट्ट को पुनः अध्यक्ष एवं मनीष जोशी को महामंत्री घोषित किया गया ।

उपाध्यक्ष अरुण रौतेला सूरज वाणी पुराण नाथ गोस्वामी राहुल बोहरा एवं चंदन , संयुक्त सचिव धीरज शाह, कोषाध्यक्ष गोविंद बल्लभ जोशी, उपसचिव आशीष भारती, हरीश रावत एवं गौरव, सांस्कृतिक संयोजक ताराचंद जोशी ,दीपेश जोशी, दीपचंद जोशी , दीपा पांडे, लीला बोरा को शामिल किया गया।

इसके अलावा अलग-अलग समितियां एवं उनके सदस्यों की भी घोषणा की गई। संरक्षक मंडल काेष व्यवस्था ,पूजा सामग्री एवं प्रतिमा व्यवस्था ,व्यवस्थापक, सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, यजमान व्यवस्था ,कलश यात्रा संयोजक , प्रसाद व्यवस्था छप्पन भोग, महिला संयोजक मंडल एवं साज सज्जा व्यवस्था आदि समितियां बनाई गई। नई कार्यकारिणी महोत्सव के आयोजन और संचालन का उत्तरदायित्व संभालेंगे नई टीम ने इस वर्ष के आयोजन को पहले से भी अधिक भव्य और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करने का वचन दिया।


बैठक में सभासद हेमचंद तिवारी ,हरीश कनवाल, गोविंद बल्लभ जोशी ,रवि रौतेला ,पूरन नाथ गोस्वामी ,दीवान सिंह बिष्ट, दिनेश पांडे, राहुल गोस्वामी, आनंद सिंह , कृष्ण बहादुर सिंह, संतोष गोस्वामी ,संजय बिष्ट, चंदन बहुगुणा, अशोक मेहता, लक्ष्मण सिंह चौहान ,किशोर सिंह नेगी,दिलीप सिंह किरोला ,भैरव गोस्वामी ,मुकुल जोशी, हेम तिवारी , विनीत बिष्ट ,हरीश रावत, दर्शन सिंह बिष्ट ,राहुल बोरा, गुंजन सिंह ,राकेश जोशी, हंस दत्त तिवारी ,दीपेश जोशी, दर्शन रावत ,आशु गोस्वामी ,उमेश चंद जोशी आदि मौजूद थे।

Advertisement
×