अल्मोड़ा। देर रात 2 बजे के करीब उत्तर भारत में 6.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। यह झटके दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में लोगों ने महसूस किए गए। तेज झटके लगने से कई कॉलोनियों व मोहल्लो में लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों का कहना है कि कुछ रुककर 2 बार झटके लगने से नींद में सोए लोग भी जाग गए और घरों से बाहर निकल आए हालांकि भारत में इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन भूकंप का केंद्र रहे नेपाल, के डोटी जिले में मकान गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इसका केंद्र नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। बता दें कि उत्तर भारत में महज 5 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। इससे पहले मंगलवार रात 8 बजकर 52 मिनट पर लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।