उत्तराखंड के उत्तरकाशी के मोरी में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटको से धरती डोल उठी। भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर है। भूंकप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3 रही। जिसकी गहराई 5 किलोमीटर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार समस्त तहसील/थाना/चौकियों क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। अभी तक भूकंप से किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने कहा कि मोरी क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। जिसमें कहीं भी कोई जनहानि नहीं हुई है। भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर पर दर्ज किया गया।