देहरादून। उत्तराखंड में विद्युत संविदा कर्मियों ने नियमितीकरण का लाभ न देने, समान कार्य- समान वेतन सहित विभिन्न मांगों पर आवश्यक कार्रवाई न होने पर विरोध व्यक्त करते हुए हड़ताल की रणनीति बनाई है। ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में हुई त्रिपक्षीय बैठक में आश्वासन के दो सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर कार्मिकों ने दीपावली पर हड़ताल करने की चेतावनी दी है।जानकारी के अनुसार सोमवार को विद्युत संविदा एकता मंच की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई जिसमें सरकार की बेरूखी पर चर्चा हुई। बताया गया कि तीनों निगमों में उपनल के माध्यम से संविदा कर्मचारी विगत 15 से 20 वर्षों से पूर्ण निष्ठा से कार्य करते आ रहे हैं। जबकि, उनकी समस्याओं के निस्तारण को प्रबंधन उदासीन बना हुआ है। कर्मचारियों ने पुनः सरकार से आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।