For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
भावुक‌ कर देना वाला पल   पिता से मासूम मयंक की पहली मुलाकात पुण्यतिथि को हुई

भावुक‌ कर देना वाला पल:: पिता से मासूम मयंक की पहली मुलाकात पुण्यतिथि को हुई

09:59 PM Sep 01, 2024 IST | editor1

Emotional moment: Innocent Mayank's first meeting with his father happened on his death anniversary

पनुवाद्योखन/सल्ट/अल्मोड़ा:: उपपा के दलित युवा नेता जगदीश चंद्र की दूसरी पुण्य तिथि पर उनके गांव पनुवाद्योखन के ग्रामीणों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।

Advertisement


इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि जगदीश की नृशंस हत्या से उनके क्षेत्र ने एक उदीयमान, मेहनती और जनता का ईमानदार नेता खो दिया है जिससे राजनीतिक रूप से भारी क्षति हुई है।

Advertisement

इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान जगदीश के छायाचित्र का माल्यार्पण किया गया और जगदीश के डेढ़ वर्षीय पुत्र मयंक की ओर से भी उसके पिता के छायाचित्र पर पुष्पमाला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Advertisement


ज्ञातव्य है कि जिस समय जगदीश की निर्मम हत्या की गई थी उस वक्त उनकी पत्नी गर्भवती थी और बाद में ससुराल में उनका पुत्र मयंक पैदा हुआ है और आज वह डेढ़ वर्ष का है।

Advertisement


इस मौके पर जगदीश की पत्नी गीता (गुड्डी), बहन गंगा और मां समेत अनेक ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं।

Advertisement
×