दिल्ली के प्रशांत विहार से बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। यह बदमाश कूरियर बॉय बनकर घर में घुसे थे और इन्होंने घर से लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ किया फिर फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति से हाथापाई भी की।दंपति के बेटे ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।