बसभीड़ा में रामलीला आयोजन को लेकर उत्साह, तालीम में तराशी जा रही है पात्रों की अभिनय कला
Enthusiasm about organizing Ramlila in Basbhira, acting skills of the characters are being honed in training
अल्मोड़ा: चौखुटिया के बसभीड़ा क्षेत्र में इस बार भी राम लीला मंचन किया जा रहा है ।
पहली बार की रामलीला के सफल आयोजन के बाद इस बार रामलीला को लेकर क्षेत्र वासियों में उत्साह और अधिक बढ़ गया है।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जगत सिंह किरौला ने सभी क्षेत्र वासियों से रामलीला की तालीम में अधिक से अधिक आने व प्रतिभाग करने की अपील की है, अध्यक्ष जगत सिंह किरौला मानना है कि तालीम में जितने अधिक दर्शक व प्रतिभागी आएंगे रामलीला को भव्य व रोचक बनाने में रामलीला कमेटी को सहजता होगी व युवाओं में से नयी प्रतिभा भी निखर कर आएगी।
उन्होंने बताया कि बसभीड़ा नव प्रभात पब्लिक स्कूल में रामलीला तालीम दी जा रही है, रामलीला डायरेक्टर चंद्र लाल वर्मा व सह डायरेक्टर किरण पांडे के निर्देशन में हो रही है सभी पदाधिकारी के साथ रामलीला रामलीला मंचन पात्रों में काफी उत्साह दिखने को मिल रहा है।