आजकल हर इंसान के पास मोबाइल होता है। मोबाइल आज के समय में जिंदगी का अटूट अंग बन गया है। ऐसे में बच्चा हो या बड़ा स्मार्टफोन हर किसी के हाथ में दिखाई देता है। लोग सोशल मीडिया पर भी अपना नाम बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो फोन स्क्रॉल करना किसी गंभीर बीमारी से कम नहीं है, जिसके चपेट में हर इंसान आ चुका है।हाल ही में एक रील शेयर की गई जिसमें मोबाइल की व्याख्या की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें एक फ्री आंसर शीट देखने को मिल रही है जिसमें एक बच्चे ने मोबाइल के बारे में गजब का एक्सप्लेनेशन दिया है। बच्चे ने मोबाइल को जिंदगी बताया ऐसे में उसकी व्याख्या को देखकर टीचर भी खुश हो गए और उसे पूरे नंबर दे दिए।अब हर कोई उसकी आंसर शीट को इंजॉय कर रहा है और हंसकर लोटपोट हो रहा है। लोगों का कहना है कि बच्चों के साथ-साथ टीचर को भी मोबाइल की लत लगी हुई है।इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस रील्स पर काफी लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि मैं तुम्हारा टीचर बोल रहा हूं. वो बेटा अगर तुम्हें बुरा न लगे तो ऑस्कर और कॉलेज की सारी डिग्री आपके पापा तक डिलीवर करवा देता हूं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि मोबाइल गैजेट नहीं बीमारी है। बता दें, इस वीडियो को 'creator03319' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 4.85 लाख से अधिक लाइक्स भी आ चुके हैं।