For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
हर रोज सपने में आकर मदद मांगती है लाश…थाने में बोला युवक  पुलिस ने ली तलाशी तो उड़ गए होश

हर रोज सपने में आकर मदद मांगती है लाश…थाने में बोला युवक, पुलिस ने ली तलाशी तो उड़ गए होश

10:34 AM Sep 21, 2024 IST | editor1

महाराष्ट्र के रत्नागिरी से एक बेहद ही चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लाश युवक के सपने में आती थी और मदद मांगती थी। वहीं, जब पुलिस ने युवक द्वारा बताई जगह पर जाकर छानबीन की तो सबके होश उड़ गए।

Advertisement

Advertisement

लेकिन कभी-कभी ऐसा लगता है कि क्या यह हकीकत भी हो सकता है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गहनता से मामले की जांच की है। यह मामला जिले के भोस्‍ते घाट का है। यहां खेड़ पुलिस थाने में दर्ज एडीआर के अनुसार सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी के निवासी निकित आर्या ने पुलिस को बताया कि उसे सपने में खेड़ रेलवे स्टेशन के सामने स्थित पहाड़ी पर एक पुरुष का शव नजर आता है।
वह रोज उससे मदद मांगता है। वहीं, जब पुलिस ने युवक द्वारा बताई गई जगह पर जाकर छानबीन की तो यह देखकर हर कोई दंग रह गया।

Advertisement

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जब उन्होंने युवक द्वारा बताई गई जगह पर जाकर छानबीन की तो एक आम के पेड़ के नीचे उन्हें एक शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। यह शव पूरी तरह से सड़ चुका था।


इसके पास ही एक पेड़ की डाली से प्लास्टिक की रस्सी और तौलिया लटक रहा था। इतना ही नहीं शव से कुछ ही दूरी पर पुलिस को शख्स का सिर भी मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही एफआईआर दर्ज कर मृतक शख्स की शिनाख्त में जुट गई है।

हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि सपना देखने वाले निकित और मृतक शख्स के बीच क्या संबंध है। इसके लिए पुलिस युवक की पृष्ठभूमि भी खंगालने में लगी है। वहीं, पूछताछ में निकित ने पुलिस को बताया कि उसे सिर्फ इतना याद है कि सपने आने के बाद वह शव की तलाश में वो खेड़ आ गया था। इससे पहले वह गोवा गया था। पुलिस को निकित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी मिला है। जिसमें वह उस शव को खोजने की बात कह रहा है, जो उसके सपने में आकर मदद मांगता है।

Advertisement
×