अगर आप भी फ्री राशन के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि सरकार अब राशन कार्ड पर सिर्फ गेहूं, चना चावल जैसे खाद्य पदार्थ ही मुफ्त नहीं देगी बल्कि ₹1000 भी देने की योजना बनाई जा रही है।इस धनराशि का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा जिन्होंने ई केवाईसी करवाई है। हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते भी पूरी करनी होगी। बताया जा रहा है यह धनराशि मिलने की घोषणा नए साल से पहले करने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी खबर सिर्फ सूत्रों के हवाले से ही मिली है सरकार की ओर से कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है।आपको बता दे कि इस अतिरिक्त लाभ को पाने के लिए आपके पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है। यह भी बताया जा रहा है कि जिन परिवारों में कोई कमाने वाला नहीं है यह उनकी सालाना आय एक लाख रुपए से कम है उन्हें भी यह निकट धनराशि दी जाएगी। हालांकि अभी तक सिर्फ यह बताया जा रहा है आधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है। इसके साथ ही केवाईसी करना भी बेहद जरूरी है क्योंकि बिना इसके सरकार राशन भी फ्री नहीं देगी। इसके लिए डाटा तैयार किया जा रहा है।राशन कार्ड e-KYC क्या है?राशन कार्ड e-KYC या Electronic Know Your Customer एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए राशन कार्ड धारकों की पहचान को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से सत्यापित किया जाता है। इस प्रक्रिया में राशन कार्ड धारक को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि को ऑनलाइन अपडेट करना होता है। साथ ही आधार कार्ड से लिंक करके बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया जाता है। ईकेवाईसी कराने के पीछे सरकार का उद्देश्य हर जरूरतमंद को योजना का लाभ पहुंचाना है। क्योंकि देश में करोड़ों फर्जी लोग भी फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं। जिससे जो लोग वास्तव में पात्र हैं। ऐसे लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। इसलिए विभाग ईकेवाईसी शुरू की है ताकि वेरिफिकेशन के बाद पात्र लोग ही योजना का लाभ ले सकें।