Welcome to the page
This is some content above the sticky footer ad.
उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल सुरंग में 17 दिनो से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए कुछ ही देर में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक शाम तक सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के एक एक जवान टनल के अंदर उतरेंगे और सुरंग से मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा। टनल के बहार हलचल भी बढ़ गई है। सुरंग के अंदर स्ट्रेचर और गद्दे भी ले जाए जा रहें है। एंबुलेंस भी लाना शुरू कर दिया गया है।
मजदूरों को बाहर निकालते ही उनकी मेडिकल कंडीशन को ध्यान में रखते हुए ट्रीटमेंट के लिए ध्यान रखा जाएगा। यदि किसी मजदूर की स्थिति गंभीर होती है तो उसे एम्स ऋषिकेश को अलर्ट कर दिया गया है। एयर एंबुलेंस भी अलर्ट पर रखी गई है।