नासिक के मिलिट्री कैंप में हुआ धमाका, दो अग्नि वीरों की गई जान, विस्फोटक लोड करते समय हुआ हादसा
नासिक आर्टिलरी सेंटर मैं एक दुखद घटना घट गई। बताया जा रहा है कि यहां नियमित सत्र के दौरान हुए विस्फोट में दो अग्नि वीरों की मौके पर ही जान चली गई। इस दुर्घटना में लाइव फायर आर्टिलरी अभ्यास चल रहा था।
यह विस्फोट उस समय हुआ जब सैनिक तोपखाने से फायरिंग का अभ्यास लगातार कर रहे थे जिसमें दोनों अग्नि वीर गंभीर रूप से घायल भी हो गए उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन हालत ज्यादा खराब होने की वजह से दोनों की जान चली गई।
इस घटना से पूरे तोपखाने केंद्र में शोक की लहर दौड़ गई है और अधिकारियों ने विस्फोट के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच भी शुरू कर दी है। फायरफाइटर को नासिक के आर्टिलरी सेंटर में ट्रेनिंग दी जाती है में कल दोपहर अग्निशमन कर्मी आर्टिलरी सेंटर में अभ्यास कर रहे थे। इसी ट्रेनिंग के दौरान फायरिंग करते समय अचानक विस्फोट हो गया। इससे तोपखाना केंद्र में हड़कंप मच गया।