कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह पहले स्कूल परिसर से चोरी किए गए पंखे बरामद कर चोर को पकड़ लिया है और आरोपी को जेल भी भेज दिया गया है दो दिन पूर्व गांव बुढ़नपुर की प्रधान अध्यापिका आरजू अंसारी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर द्वारा स्कूल के बरामदे में लगे पंखे की चोरी की गई है।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ताताहेड़ी जाने वाले मार्ग से एक आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पास से दो पंखे बरामद किए गए हैं आरोपी गांव बुढ़नपुर निवासी शहजाद पुत्र महबूब बताया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपित ने बताया कि उसने यह पंखे सात दिन पूर्व बुढ़नपुर के सरकारी स्कूल से चोरी किए थे, वह इनको बेचने के लिए ले जा रहा था।उसने पुलिस को बताया कि वह सामान को सस्ते में बेचकर अपने खर्चे चलाता था। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।