अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा कलक्ट्रेट में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गोविन्द सिंह अधिकारी के सेवानिवृत्ति पर उन्हे विदाई दी।कर्मचारियों ने उनके कार्यकुशलता की सराहना की और स्वस्थ जीवन की कामना की।जिलाधिकारी आलोक कुमाप पांडे , अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने भी उन्हें बधाई दी। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र किरोला, इश्वर खलजोनिया, हेमंत भाकुनी,भगवत सतवाल, आपदा अधिकारी विनीत पाल,मनोज काण्डपाल ,हरीश उपाध्याय, प्रताप मेर आदि मौजूद थे।