For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग  लाखों का सामान जलकर खाक

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

07:26 PM Oct 13, 2024 IST | editor1

चार मंजिल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं आगजनी की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आगजनी से दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Advertisement

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आज सुबह रुद्रपुर विंधवानी बाजार स्थित नागपाल इंटर प्राइजेज में अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान से धुंआ उठता देखकर आसपास के लोगों द्वारा दुकान मालिक सतीश नागपाल (निवासी सिविल लाइंस) को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद दुकान मालिक द्वारा घटना की जानकारी अग्निशमन और पुलिस प्रशासन को दी गई।

Advertisement

वहीं, जब तक अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर चौथी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था। आनन-फानन में अग्निशमन की टीम ने 8 वाहनों की मदद से दूसरी दुकानों की छत में चढ़कर आग पर काबू पाया।


सीएफओ ईशान कटारिया ने बताया कि आज सुबह बाजार स्थित दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद तत्काल वाहनों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। साथ ही आग लगने और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Advertisement
×