For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
Advertisement
पहले पिलाया तेजाब और फिर तेजाब से ही जला दी पूरी लाश  जानिए दरभंगा मर्डर केस के पीछे की सच्चाई

पहले पिलाया तेजाब और फिर तेजाब से ही जला दी पूरी लाश, जानिए दरभंगा मर्डर केस के पीछे की सच्चाई

03:00 PM Apr 13, 2024 IST | Smriti Nigam

बिहार के दरभंगा में एसिड से जाली युवक की लाश मिलने के बाद अब इसके पीछे की सच्चाई सामने आई है। बताया जा रहा है कि पहले युवक को एसिड पिलाकर उसकी हत्या कर दी गई और फिर इसकी पहचान छुपाने के लिए उस पर तेजाब डालकर उसकी लाश को जला दिया गया। परिजनों की शिकायत के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

शुक्रवार को युवक का शव एक बगीचे में जली हुई हालत में मिला। मृतक स्वर्ण आभूषण और किराना का व्यवसायी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।

Advertisement

मृतक की पहचान 55 वर्षीय ललित कुमार शाह के रूप में हुई है। उसके पिता किशोरी शाह कमतौल थाना क्षेत्र के कानोर गांव के निवासी हैं। शुक्रवार को गांव में स्थित एक बगीचे से उनकी लाश बरामद हुई डेड बॉडी को बुरी तरह से जलाया जा चुका था। बताया जा रहा है कि एसिड डालकर पहचान छुपाने की भी कोशिश की गई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या के लिए ललित को बदमाशों ने तेजाब पिलाया और फिर मर जाने के बाद उसकी लाश को भी जलाने की कोशिश की।

Advertisement

घटना की सूचना मिलने पर दरभंगा सदर एसडीपीओ ज्योति कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचीं। स्थानीय थाना पुलिस ने एसडीपीओ के निर्देश पर घटनास्थल से आवश्यक सबूत इकट्ठा किया और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आएगी।

Advertisement

मृतक के भाई पवन सहने बताया है कि ललित सोना चांदी और किराना आइटम का व्यवसाय करता था। प्रतिदिन शाम को वह 4:00 बजे घर से दुकान के लिए निकलता था और 11:00 बजे घर वापस आता था, जब तक लोग सो जाते थे। गुरुवार की रात वह नहीं आया और शुक्रवार को शाम को गांव के बगीचे में उसकी लाश मिली। घटनास्थल पर पहुंचे तो तेजाब की कई बोतले भी पड़ी हुई दिखाई दी।

मामले की जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही कांड का उद्वेदन कर लिया जाएगा। दरभंगा सिटी एचपी शुभम आर्य ने बताया कि यह एफएसएल की टीम को घटनास्थल की जांच के लिए लगाया गया है। इस मामले की तकनीकी तौर पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। सिटी एसपी ने बताया की लाश को देखने से पता चलता है कि एसिड का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत दर्ज कर ली है। सभी एंगल से जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
×