For the best experience, open
https://m.uttranews.com
on your mobile browser.
पहले किया महिला का मर्डर और फिर डेड बॉडी के साथ किया दुष्कर्म  ऑटो ड्राइवर की हरकत से फैली दहशत

पहले किया महिला का मर्डर और फिर डेड बॉडी के साथ किया दुष्कर्म, ऑटो ड्राइवर की हरकत से फैली दहशत

08:12 PM Oct 11, 2024 IST | editor1

कुछ गंदी मानसिकता वाले लोग ऐसे होते हैं जिनका कोई धर्म ईमान नहीं होता है और इसी का एक जीता जागता उदाहरण सामने आ रहा है। कर्नाटक के एक ऑटो ड्राइवर ने इसी गंदी मानसिकता के चलते एक महिला का मर्डर कर दिया।

Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है कि ऑटो ड्राइवर पहले महिला को एक सुनसान जगह पर ले गया जहां उसने उसकी हत्या कर दी और फिर शव के साथ दो बार बलात्कार किया यह घटना कर्नाटक के कोलार जिले के मुलबागिल के हैदरी नगर में हुई है। मृतक महिला सुशीलम्मा (50) है। ऑटो चालक सैयद सुहेल नाम का व्यक्ति है।

Advertisement

यह कोई असाधारण व्यक्ति नहीं बल्कि हमारे बीच रहने वाला एक ऑटो ड्राइवर ही है जो रोज यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह ले जाता था लेकिन उसने अपनी हवस को मिटाने के लिए एक महिला की हत्या कर दी और फिर उसके शव के साथ दो बार बलात्कार किया और फिर उसको वहीं फेंक दिया।

मुलबागिल के पल्लीगरपाल्या की सुशीलम्मा के लापता होने की सूचना मिलने पर हर जगह तलाशी अभियान चलाया गया। हैदरी नगर के एक सुनसान इलाके में सुशीलम्मा का शव मिला। जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो आरोपी का पता लगाना शुरू किया आरोपी सुहेल का ऑटो सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिया।

पुलिस ने तुरंत उसे शक के घेरे में लेकर पूछताछ की जिसके बाद उसने पुलिस को सारी सच्चाई बताई। उसने बताया कि वह महिला को एक सुनसान जगह ले गया था और उसने उसकी वहां हत्या कर दी और शव के साथ दो बार दुष्कर्म किया।

इस ऑटो चालक सुहैल को स्थानीय लोग मानसिक रूप से बीमार बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है। यहमामला मुलबागिल नगर पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। इस घटना के बाद मुलबागिल शहर में महिलाओं और अकेली लड़कियों में ऑटो में जाने का डर बैठ गया है।

Advertisement
×