मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दशहरा पर्व के दिन एक दलित युवती को आग लगाकर जलाए जाने का मामला सामने आया था। वहीं अब गुरुवार देर रात युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हत्या की कोशिश मामले में आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब उसके खिलाफ धाराएं बढ़ जाएंगी। साथ ही आरोपी के परिजनों पर भी प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही की गई है।बता दें बीते 7 अक्टूबर को आरोपी के पिता ने युवती के साथ छेड़खानी की थी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आरोपी ने अपने पिता के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर युवती को पहले धमकी दी।फिर उसके बाद युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।बता दे कि खंडवा जिला मुख्यालय से सटे गांव में बीते 7 अक्टूबर को एक दलित युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था, जिसमें कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मांगीलाल को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद वह जमानत पर रिहा हो गया। वहीं इस दौरान आरोपी मांगीलाल के बेटे अर्जुन ने पीड़िता को अपने पिता पर लगाए आरोपों का बदला लेने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी और उसके परिजनों ने युवती के परिवार के साथ मारपीट भी की थी, जिससे युवती सदमे में थी।इसी बीच दशहरे के दिन 12 अक्टूबर को आरोपी अर्जुन ने युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर उसे मारने का प्रयास किया। हालांकि, इस दौरान युवती के पिता ने तुरंत आग बुझा कर उसे जिला अस्पताल खंडवा में भर्ती कराया, जहां पीड़िता ने अधिकारियों से छेड़छाड़ के आरोपी मांगीलाल के बेटे अर्जुन के द्वारा आग लगाए जाने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था।वहीं इस घटना में गंभीर घायल युवती को इलाज के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई। वहीं शुक्रवार को युवती का इंदौर के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके शव को खंडवा लाया जाएगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।